बहराइच: दहेज दानवों ने ले ली विवाहिता की जान, मां ने गला दबाकर हत्या करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला की मां ने दहेज में पांच लाख नकदी न मिलने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। हरदी थाना क्षेत्र के गोचंदपुर गांव निवासी रामावती गुप्ता पत्नी शिव नारायन ने कोतवाली नगर में तहरीर दी है। 

महिला का कहना है कि उसने अपनी बेटी खुशबू (24) का विवाह कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी दीपक गुप्ता के साथ 23 जून 2023 को किया था। महिला का कहना है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की गई। उसने व्यवस्था कर एक लाख रूपये नकदी दी थी। इसके बाद भी ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित कर रहे थे। गुरुवार रात में ससुराल के लोगों ने बेटी की पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। 

महिला ने सास, ससुर, ननद और कोट बाजार निवासी रिश्तेदार समेत पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कोतवाल आरके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-Union Budget 2025: संसद में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में तीन गुना गति से हो रहा काम

 

संबंधित समाचार