JEE Mains 2025: पहले सत्र की परीक्षा खत्म, प्रोविजनल आंसर की को लेकर जानें क्या बोला NTA
लखनऊ, अमृत विचारः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से आयोजित JEE Mains 2025 के पहले सत्र की परीक्षा 30 जनवरी को खत्म हो गई। इस साल की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी तक भारत के 284 शहरों और 15 देशों में ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी।
ड्रॉइंग टेस्ट का पेपर ऑफलाइन मोड में लिया गया था। JEE Mains 2025 जनवरी सत्र में कुल 94.4% उपस्थिति दर्ज की गई। यह उपस्थिति परीक्षा की महत्वपूर्ण सफलता को दर्शाता है। इसके जरिए उम्मीदवारों की नगाहें प्रोविजनल आंसर की पर टिकी हुई हैं। जिसे जल्द ही NTA अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी करेगी।
दर्ज कराएं आपत्ति
प्रोविजनल आंसर की के जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी आंसर की जांच सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद अगर उम्मीदवारों को कोई आपत्ति हो तो वे उसे दर्ज करा सकते हैं। NTA ने कहा है कि कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रत्येक प्रश्न पर 200 रुपए की फीस देनी होगी, जो की नॉन-रिफंडेबल होगी। आंसर की जारी होने के 2-3 दिनों तक उम्मीदवार अपनी आपत्तियां दर्ज कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार JEE Mains 2025 के पहले सत्र के लिए 13 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जो इस परीक्षा की बढ़ती लोकप्रियता को साबित करता है।
जारी होगी रिस्पॉन्स शीट
एनटीए के नोटिफिकेशन के अनुसार वेबसाइट पर जारी होने वाली आंसर की के बाद उम्मीदवारों को अपने आंसर्स की तुलना करने का पूरा मौका दिया जाएगा। आंसर की के साथ ही एनटीए उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी जारी करेगा। जिसकी वजह से उन्हें अधिक सहायता मिलेगी।
इस दिन आएगा रिजल्ट
जेईई मेन 2025 के पहले सत्र के रिजल्ट पर 12 फरवरी 2025 को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर जारी होगा। इसके बाद, उम्मीदवारों को जेईई मेन के अप्रैल सत्र में रजिस्ट्रेशन के लिए जानकारी दी जाएगी। अप्रैल सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू हो चुकी है और 24 फरवरी 2025 तक चलेगी। वहीं परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक होगी। अप्रैल में हुए एग्जाम का रिजल्ट 17 अप्रैल को घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ेः GATE Exam 2025: एग्जाम क्वालीफाई करने के लाने होंगे इतनें मार्क्स, जाने लें ये जरूरी बातें
