Bahraich News : तीन दिवसीय आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ
बहराइच, अमृत विचार। पुलिस लाइन में पुलिस विभाग की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पुलिस अधीक्षक ने तीर चलाकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खेल में जोन की सभी जिलों की महिला और पुरुष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।
शहर के पुलिस लाइन में गोरखपुर जोन की 12वीं आर्चरी तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने तीर चलाकर किया। उन्होंने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है। जिसे खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। बताया कि 12वीं तीरंदाजी में बहराइच के अलावा गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, श्रावस्ती, बलरामपुर समेत जोन के जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी।
इस टीमें में पुलिस विभाग के महिला और पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी। फाइनल विजेता और उप विजेता टीम को सम्मानित किया जाएगा। शुक्रवार को मेजबान टीम और सिद्धार्थनगर के बीच मुकाबला शुरू हुआ। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण दुर्गा शंकर तिवारी, सीओ मिहिपुरवा हीरालाल कनौजिया, महसी डीके श्रीवास्तव और प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बैंक का लॉकर काटने वाला Mastermind गाजीपुर से गिरफ्तार : Police Encounter के दौरान हुआ था फरार
