कासगंज : सीएचओ ने पटियाली सीएचसी प्रभारी से की अभद्रता, फाड़े अभिलेख

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सीएचसी प्रभारी ने पटियाली कोतवाली प्रभारी को दी तहरीर

कासगंज, अमृत विचार। पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार दोपहर बाद हंगामा हुआ। सरकारी कार्यों में बरती ता रही लापरवाही में सुधार करने की चेतावनी देने पर महिला सीएचओ भड़क गईं। पटियाली सीएचसी प्रभारी पर सीएचओ आग बबूला हो गई और अभद्रता करते हुए कार्यालय में रखे सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। मामले में सीएचसी प्रभारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवाश्री तिवारी ने पटियाली कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह शुक्रवार की दोपहर 4:40 बजे अपने कार्यालय में सरकारी कार्य कर रहीं थी। इसी दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर दोरैया पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफीसर रजनी वहां पहुंची। सीएचसी प्रभारी ने उनसे कार्य में शिथिलता न बरतने और लापरवाही में सुधार लाने के लिए कहा। सीएमओ द्वारा सीएचओ रजनी से मांगे गए स्पष्टीकरण नोटिस के जबाब के बारे में जानकारी की। इस पर सीएचओ रजनी भड़क गई और उन्होंने अभद्रता करते हुए उन्हें तमाचा लगाने का प्रयास किया। इसी बीच वहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें बचा लिया। इतना ही नहीं कार्यालय में रखे अभिलेख भी सीएचओ ने फाड़ दिए। मामले की तहरीर सीएचसी प्रभारी ने पुलिस को दी है। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि पटियाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी प्रभारी और सीएचओ में वाद-विवाद हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - कासगंज: बारात का आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन पहुंची पुलिस, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार