रामपुर : महिलाओं और पुरुषों को लोन दिलाने के नाम पर 5 लाख की ठगी
पैसे नहीं मिलने पर महिलाओं ने खौद चौकी पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी

रामपुर, अमृत विचार। लोन दिलाने के नाम पर आरोपियों ने आसपास के पुरुष और महिलाओं से करीब 5 लाख की ठगी कर ली। उसके बाद लोन नहीं दिलवाए। परेशान हो जाने के बाद शुक्रवार को महिलाएं और पुरूष एकत्र होकर खौद चौकी पहुंच गए और अपने साथ हुई ठगी के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर पूछताछ शुरू कर है। पूरे दिन चौकी में लोगों की भीड़ लगी रही।
स्वार थाना निवासी लईक का कहना है कि कई दिन से तीन चार लोग मोहल्ले में आते-जाते थे। वह मोहल्ले के लोगों को समूह की जानकारी देते हुए लोन दिलाने की बात कहते थे। उनकी बातों पर विश्वास करके ग्राम व मोहल्लें की महिलाओं ने आधार कार्ड व बैंक की पास बुक व अन्य कागजात दे दिए थे। महिलाओं से फाइल का चार्ज 2500 से लेकर 2800 रुपये तक लेकर चले जाते थे। लोगों को कंपनी के माध्यम से 45000 से 50 हजार तक का लोन दिलाने की बात कहते थे। लोगों को कंपनी का आफिस थाना अजीमनगर के गांव खौद में होना बताया था। जोकि बशीर अहमद चलाते हैं। इस दौरान महिलाओं ने लालच में आकर आरोपियों को पैसे दे दिए,लेकिन उनको लोन नहीं मिला। परेशान हो जाने के बाद सभी लोग एकत्र होकर खौद में बने आफिस पर पहुंच गए। आफिस बंद देखकर सभी के होश उड़ गए। उसके बाद महिलाएं और पुरुष एकत्र होकर खौद चौकी पहुंच गए। उसके बाद हंगामा करते हुए पुलिस को सारा मामला बताया। बाद में पुलिस ने गांव में छापा मारकर दो लोगों को पकड़ लिया है। तहरीर देने वालों में फातिमा, यासमीन, राबिया, खैरुल निसा, सईदा, अमीर जहां, मंजीत कौर, अफसाना, सिम्मी खान, महरुल निशा, बुशरा, अतीक, सुमन, विनोद कुमार, रुपवती, मोहम्मद रफी शामिल हैं। लोगों द्वारा कंपनी का नाम शिल्पा फिनकप प्राइवेट लिमिटेड बताया गया है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को दिया जा रहा लालच
महिलाओं और पुरुषों का कहना है कि यह लोग बहुत समय से अलग-अलग गांव में जाकर लोगों से लोन दिलाने के नाम पैसा वसूलते चले आ रहे थे। विनोद कुमार और रूपवती ने बताया कि कई बार जब इनसे जानकारी ली गई,तो लोन के बारे में सही से कुछ नहीं बताया। बस फाइल का चार्ज 2500 से लेकर 2800 तक बता रहे थे।
ये भी पढ़ें - रामपुर : कोर्ट ने अस्पताल संचालक और चिकित्सक पर लगाया 9.05 लाख रुपये हर्जाना, जानिए पूरा मामला