लखीमपुर खीरी: गले में फंदा डालकर सुसाइड नोट किया वायरल...ऐसे बची युवक की जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

जमीन के विवाद में न्याय नहीं मिलने से आहत युवक उठाया घातक कदम

बेहजम, अमृत विचार। तहसील मितौली के गांव मदारपुर परसेहरा में एक युवक को जमीन के विवाद में न्याय नहीं मिला तो उसने सुसाइड नोट लिखकर और गले में फंदा डालकर सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर दी। वायरल फोटो और पीड़ित की दर्द समझकर हरकत में आई नीमगांव थाना पुलिस नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और युवक का समझा बुझाकर शांत किया। नायब तहसीलदार ने शनिवार को दूसरे पक्ष को भी थाने बुलाकर सुनवाई कर युवक को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।

गांव मदारपुर निवासी अरुण कुमार का आरोप है कि उसकी 0.435 हेक्टेयर जमीन पर गांव के कुछ लोग उसे ही जाने से रोकते हैं। विपक्षी कहते हैं कि खेत पर आओगे तो गोली मार देंगे। इस मामले में कई बार थाने और तहसील प्रशासन में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराश होकर युवक ने कमरे में फांसी का फंदा तैयार कर सुसाइड नोट लिखा और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देखकर थाना नीमगांव पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। उधर, नवनियुक्त एसडीएम रेनू मिश्रा ने नायब तहसीलदार को भी तत्काल मौके पर भेजा। नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद युवक ने दरवाजा खोला, जिससे अधिकारियों ने समझा बुझाकर शांत किया।

नायब तहसीलदार ने कहा कि दूसरे पक्ष को शनिवार को थाने बुलाया है। पीड़ित युवक को आश्वासन दिया कि उसके सामने सुनवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा। उधर, इस बाबत थानाध्यक्ष नीमगांव सुनीता कुशवाहा ने बताया कि जमीनी विवाद है। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शनिवार को दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर के राजस्व कर्मियों के बीच बैठकर मामले का निस्तारण कराया जाएगा

संबंधित समाचार