लखनऊः तालाब में गिरी तेज रफ्तार कार, स्टैंडिंग काउंसिल समेत दो की मौत
चिनहट के नौबस्ता में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ, अमृत विचारः चिनहट के नौबस्ता में शनिवार सुबह 7 बजे तेज रफ्तार कार तालाब में गिर गई। हादसे में हाईकोर्ट स्टैंडिंग काउंसिल कुलदीप कुमार अवस्थी और ब्रीफ होल्डर शशांक सिंह की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तालाब से कार और शव को बाहर निकाला। परिजन को सूचना दी। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसओ चिनहट भरत पाठक के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार स्थित खरगापुर निवासी कुलदीप कुमार अवस्थी (40) हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ में स्टैंडिंग काउंसिल हैं। वह अपने सहयोगी वह ब्रीफ होल्डर हरदोई के बेहड़ा हाउस निवासी शशांक सिंह के साथ शनिवार सुबह 7 बजे कार से तकरोही जा रहे थे। चिनहट से तकरोही रोड पर नौबस्ता में एक मोड़ के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में दोनों कार के अंदर ही फंस गये। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार और दोनों शव को बाहर निकाला। एसओ के मुताबिक परिजन को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ेः Budget 2025: किसानों के लिए बजट बना गिफ्ट, बढ़ी KCC लिमिट, होगा मखाना बोर्ड का गठन