Budget 2025: इस विभाग की बदलेगी सूरत, सरकार ने शुरू की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में लगातार 8वीं बार बजट पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास को बजट में बड़ी राहत देते हुए कई चीजों के दाम कम किए हैं। वहीं इंडिया पोस्ट यानी कि डाक विभाग की सूरत बदलने के लिए बजट का ऐलान किया गया है।

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार की योजना भारतीय डाक विभाग को एक बड़े लॉजिस्टिक्स समूह में बदलने की है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आ सके। शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए ऋण गारंटी कवर बढ़ाएगी ताकि उनकी कर्ज तक पहुंच में सुधार हो सके। इसके अलावा, सरकार सूक्ष्म उद्यमों के लिए पांच लाख रुपये की सीमा वाले ‘कस्टमाइज्ड’ क्रेडिट कार्ड पेश करेगी।

उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पकालिक ऋण की सुविधा प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि अच्छी तरह से संचालित निर्यातोन्मुख एमएसएमई को 20 करोड़ रुपये तक का सावधि ऋण प्रदान किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए ब्याज सहायता योजना की सीमा तीन लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेः Budget 2025: खेल में 350 करोड़ की बढ़ोतरी की घोषणा, ‘Khelo India’ को मिला सबसे बड़ा हिस्सा 

संबंधित समाचार