कासगंज: ई-डिस्ट्रक्ट ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के निस्तारण में जनपद अव्वल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी ने टीम को दी बधाई

कासगंज, अमृत विचार। ई-डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से ऑनलाइन प्रमाण पत्रों के आवेदनों के निस्तारण में जनवरी माह की समीक्षा में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है। जिलाधिकारी मेधा रूपम और अपर जिलाधिकारी राकेश पटेल ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम को बधाई दी है। ऑनलाइन आवेदनों के निस्तारण में 98.51 प्रतिशत निस्तारण के साथ जनपद कासगंज प्रदेश में लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है।

जनवरी माह में ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के सबसे अधिक निस्तारण के साथ ही जनपद कासगंज प्रदेश में ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से दी जा रही सेवाओं में अव्वल रहा है। ई- डिस्ट्रिक्ट शासन की प्राथमिकता वाली योजना है जिसके माध्यम से जनसामान्य को अपने विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र ऑनलाइन प्राप्त होते हैं। जनसामान्य के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन प्रमाणपत्रों के समय से जारी करने के लिए शासन में विभिन्न स्तर से लगातार निगरानी एवं समीक्षा की जाती है।

ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अंशुल माहेश्वरी ने बताया कि जनपद में जनवरी 2025 में कुल 17001  आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 16748  आवेदनों को निस्तारित किया जा चुका है। शेष आवेदन माह के अंतिम दिनों में प्राप्त हुए हैं जो अभी जांच की प्रक्रिया में हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विभागों की ऑनलाइन आवेदन सेवाएं जन सेवा केंद्र के माध्यम से हो रही  है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक जन सेवा केंद्र संचालित किया जा रहा है। जनसेवा केंद्रों के अतिरिक्त आम लोग ई-डिस्ट्रिक्ट  पोर्टल से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: वर्दी पाने के लिए कर दिया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब पुलिस भेजेगी सात को जेल

संबंधित समाचार