रामपुर : पटवाई में पेंटर की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा

पटवाई, अमृत विचार। दीवार पर पेंट कर रहा पेंटर  11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम बहपुरा का रहने वाला 32 वर्षीय सचिन पेशे से पेंटर था। रोजाना की तरह वह शनिवार को  मजदूरी करने के लिए पड़ोस के गांव नानकार में एक घर में पेंट करने गया था। वह शनिवार को दोपहर के समय घर की बाहरी दीवार पर पेंट कर रहा था। पेंट करते समय अचानक उसका हाथ दीवार के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह  झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई। शव को   पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

घर में अकेला कमाने वाला था सचिन
सचिन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल   है। मृतक के भाई नितिन ने बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पहले दिल्ली के छतरपुर की रहने वाली अनीता के साथ हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पूरे परिवार का पालन पोषण सचिन मजदूरी करके ही करता था, उसके चले जाने के बाद उसके परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। उसके तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर : किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म में 10 वर्ष की सजा

संबंधित समाचार