रामपुर : पटवाई में पेंटर की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा

रामपुर : पटवाई में पेंटर की करंट लगने से मौत, मचा कोहराम

पटवाई, अमृत विचार। दीवार पर पेंट कर रहा पेंटर  11 हजार की लाइन की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पटवाई थाना क्षेत्र के ग्राम बहपुरा का रहने वाला 32 वर्षीय सचिन पेशे से पेंटर था। रोजाना की तरह वह शनिवार को  मजदूरी करने के लिए पड़ोस के गांव नानकार में एक घर में पेंट करने गया था। वह शनिवार को दोपहर के समय घर की बाहरी दीवार पर पेंट कर रहा था। पेंट करते समय अचानक उसका हाथ दीवार के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह  झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद आसपास के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी आ गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई। शव को   पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

घर में अकेला कमाने वाला था सचिन
सचिन की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल   है। मृतक के भाई नितिन ने बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पहले दिल्ली के छतरपुर की रहने वाली अनीता के साथ हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। पूरे परिवार का पालन पोषण सचिन मजदूरी करके ही करता था, उसके चले जाने के बाद उसके परिवार पर संकट के बादल छा गए हैं। उसके तीन बच्चों की देखभाल कौन करेगा।

ये भी पढ़ें - रामपुर : किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म में 10 वर्ष की सजा

ताजा समाचार

मुरादाबाद : कमजोर और शोषित लोगों की आवाज थे राम मनोहर लोहिया, जयंती पर सपाइयों ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
लखीमपुर खीरी: होशियार...शहर में सक्रिय हैं टप्पेबाज, बेखबर पहरेदार
Raebareli News : एसडीओ ने संविदा कर्मी को दफ्तर में दी ऐसी सजा, कराई उठक-बैठक... अब वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
अयोध्या: मुसलमानों को मौला अली के बताए रास्तों पर करना चाहिए अमल- उलेमा  
Kanpur IIT में दो दिवसीय राष्ट्रीय क्वांटम मिशन समन्वय फेस्ट की शुरुआत, नए स्टार्टअप प्रदर्शित हुए, इन बातों पर हुई चर्चा...
पीलीभीत: जर्जर सड़कें और कूड़े के ढेर बने मलिन बस्ती की पहचान, आए दिन हो रहे हादसे