लखनऊ: सरकारी राइफल का टशन, बाघ की तलाश में जुटे वन दरोगा की Reel वायरल, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मलिहाबाद/लखनऊ, अमृत विचार। बाघ की तलाश में जुटे वन दरोगा की एक रील तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वायरल रील में वन दरोगा फिल्मी अंदाज में सरकारी राइफल के साथ एक अलग ही रूप में दिखाई पड़ रहा है। हालांकि रील वायरल होने पर वन विभाग ने मामले की जांच किए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

दरअसल रहमान खेड़ा क्षेत्र में 60 दिनों से भी ज्यादा बाघ की दहशत बरकरार है। बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम करीब 50 गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। सूत्रों की माने तो बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए प्रतिदिन के हिसाब से वन विभाग 70 से 80 हजार रुपए खर्च कर रहा है। जिससे वन कर्मचारी मौज मस्ती भी कर रहे हैं।

शनिवार को वन दरोगा मुकद्दर अली का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में वन दरोगा सरकारी रायफल को लेकर जमीन पर निशानेबाजी का करतब दिखा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएफओ सुधांशु पांडे ने बताया कि वन विभाग लगातार बाघ को सुरक्षित रेस्क्यू करने का प्रयास कर रहा है। वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है। अगर दरोगा दोषी पाया जाता है तो उसे खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीआइएसएफ कैंपस में मिले बाघ के पगचिह्न

वन विभाग की टीम को आज सीआईएसएफ कैंपस में बाघ के पघचिह्न मिले हैं जिसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक लखनऊ मंडल रेणु सिंह व डीएफओ सितांशु पांडे ने बाघ के पगचिह्न को ट्रैक करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-सूडान में अर्धसैनिक समूह ने खुलेआम बाजार में किया हमला, 54 लोग की मौत, 158 अन्य घायल

संबंधित समाचार