स्टार अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग मेहरबान, रोक के बावजूद अस्पताल का हो रहा संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बालागंज के स्टार अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग के अफसर मेहरबान हैं। संचालन पर रोक के बावजूद मरीज भर्ती होने की शिकायत पर भी अफसर अस्पताल का निरीक्षण करने तक नहीं गए। अस्पताल संचालक को फोन करके मामले की जानकारी जुटाई। संचालक ने अस्पताल बंद होने का दावा किया तो उसकी बात पर अफसरों ने संतुष्टि जता दी, जबकि शिकायतकर्ता ने अफसरों को अस्पताल खुले व मरीज भर्ती होने का प्रमाण भी दिया। अफसर बिना पंजीकरण कर चल रहे अस्पताल का नवीनीकरण करने की तैयारी में हैं।

नर्सिंग होम के नोडल अधिकारी डॉ. एपी सिंह और डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा की टीम ने 15 नवंबर को बालागंज के स्टार अस्पताल के अलावा द यूनिक, बालागंज अस्पताल, मेडलाइफ व ऑक्सीजन अस्पताल में छापा मारा था। स्टार अस्पताल में फुल टाइम डॉक्टर नहीं थे। बॉयो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण ठीक नहीं था। अस्पताल का इस साल पंजीकरण नहीं मिला था। अस्पताल बेसमेंट में चल रहा था। विभाग ने अस्पताल संचालन पर रोक लगाई थी। अस्पताल संचालक ने स्वास्थ्य विभाग से सांठगांठ करके अस्पताल का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। शुक्रवार को अस्पताल संचालन की शिकायत सीएमओ कार्यालय के अफसरों से हुई, लेकिन शनिवार को भी अफसर हरकत में नहीं आए। कोई भी अफसर अस्पताल का मुआयना तक करने नहीं गया। अस्पताल संचालक ने दूसरे अस्पताल में मरीजों को शिफ्ट कराकर गेट पर ताला लगा दिया है। नर्सिंग होम के नोडल अफसर डॉ. एपी सिंह ने बताया अस्पताल संचालक को फोन करके खुला होने के बारे में जानकारी मांगी गई थी तो उसने संचालन न होने की बात कही है। बताया जांच में अस्पताल में खुला मिला तो कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ेः अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ को ब्रांड एंबेसडर बना निकाली चिटफंड स्कीम, ठगे 9.12 करोड़

संबंधित समाचार