Sultanpur News: पाइप लाइन को लेकर हुआ विवाद तो पड़ोसी ने विहिप नेता और उसके बेटे पर झोंका फायर

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले के कादीपुर क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक स्थानीय नेता और उसके बेटे पर कथित रूप से हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के कटसारी गांव निवासी विहिप नेता सत्येंद्र मिश्रा (48) का उसके पड़ोसी दीपक मिश्रा के साथ पाइप लाइन को लेकर विवाद हो गया।
सूत्रों के अनुसार दोनों पक्ष में कहासुनी के बीच दीपक बंदूक ले आया और उसकी बट से सत्येंद्र को पीटने लगा। सत्येंद्र के बेटे ऋतिक (24) ने अपने पिता को बचाने की कोशिश की। इसी बीच दीपक ने ऋतिक पर गोली चला दी लेकिन वह उसे छूकर निकल गयी।
सूत्रों ने बताया कि इस घटना को देखकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ऋतिक और सत्येंद्र को अस्पताल पहुंचाया। कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने बताया कि घायल सत्येंद्र विश्व हिंदू परिषद के कादीपुर प्रखंड के नेता हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर में टला बड़ा हादसा: लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर डेढ़ घंटे तक बाधित रहा यातायात, जानें पूरा मामला