सुलतानपुर में टला बड़ा हादसा: लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर डेढ़ घंटे तक बाधित रहा यातायात, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर। सुलतानपुर जिले में लखनऊ-वाराणसी रेल मार्ग पर रविवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग पर एक ट्रक से रेलवे पुल के निर्माण के लिये ले जाये जा रहे आठ गार्डर पटरी पर गिर गए। स्टेशन अधीक्षक एस एस मीणा ने बताया कि सुबह वाराणसी की ओर जा रहा एक ट्रक जब रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा तभी उसकी जंजीर टूट गई और उस पर लदे आठ गार्डर पटरी पर गिर गये, फलस्वरूप रेल और सड़क दोनों ही यातायात प्रभावित हुए। 

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ‘अप लाइन’ की गाड़ियों को ‘डाउन लाइन’ से गुजारने की व्यवस्था की तथा वाराणसी जा रही मालगाड़ी को आधे घंटे तक ‘आउटर’ पर रोका गया। मीणा के मुताबिक इसके अलावा वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस को 20 मिनट तक रोककर ‘डाउन लाइन’ से भेजा गया।

शिवनगर-उतरौटिया मेमू को भी पखरौली में आधे घंटे रोककर ‘डाउन ट्रैक’ से सुलतानपुर भेजा गया। कुल मिलाकर इस हादसे में तीन ट्रेन सहित छह रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं। मीणा ने बताया कि रेलवे और देहात कोतवाली पुलिस की निगरानी में क्रेन की मदद से गिरे हुए गार्डर को हटाया गया। उनके अनुसार करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रेलवे लाइन को साफ किया गया और सुरक्षा जांच के बाद यातायात बहाल हुआ।  

ये भी पढ़ें- केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, नई दिल्ली सीट के लिए स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने का किया अनुरोध 

संबंधित समाचार