लखीमपुर खीरी: धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर बजाने को लेकर एसपी सख्त
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस लाइन सभागार में एसपी संकल्प शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक की। उन्होंने थानेवार लूट, चोरी, महिला अपराधों की समीक्षा करते हुए थाना सीओ, थाना प्रभारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को निस्तारित करने में तेजी लाएं। इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई और लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धार्मिक स्थलों पर निर्धारित डेसीबल का पालन सख्ती के कराने के निर्देश भी दए।
अपराध समीक्षा बैठक के पहले सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनको संबंधित अधिकारियों को देकर शीघ्र निस्तारित करने के आदेश दिए। अपराध समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने थानेवार घटित अपराधों की समीक्षा की। विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि हत्या, डकैती, लूट जैसे जघन्य अपराधों का शीघ्र निस्तारण कर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करें। महिला संबंधी अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, शराब माफियाओं पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट 14(1) गैंगस्टर एक्ट, एनएसए के तहत कार्रवाई करें। निष्पक्ष जांच कर जन शिकायतों का निस्तारण कराएं।
एसपी ने कहा कि जो अपराधी जमानत पर छूटे हैं। उनकी जमानत निरस्त कराएं। धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित डेसीबल से ज्यादा न हो। जिले में कहीं भी अवैध टैक्सी स्टैंड नहीं होने चाहिए। अगर अवैध स्टैंड पाए जाते हैं तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने, जिले के टॉप-10 अपराधियों की समीक्षा करने व गैंगस्टर के अभियुक्तों के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में एएसपी पवन गौतम पूर्वी, एएसपी नैपाल सिंह पश्चिमी के साथ ही सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षक और एसओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: भीषण टक्कर के बाद वैन में टंग गई बाइक...एक की मौत और दो घायल
