लखीमपुर खीरी: भीषण टक्कर के बाद वैन में टंग गई बाइक...एक की मौत और दो घायल
अमीरनगर, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में कुंभी स्थित इंडियन बैंक के सामने आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार मारूती वैन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक मारूती वैन के डैशबोर्ड के पास फंसकर टंग गई। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि मारूती चालक और उस पर सवार एक युवक घायल हो गया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
कस्बा अमीरनगर निवासी पूर्व प्रधान इरफान खान की कस्बे में ही सरिया-सीमेंट की दुकान है। उनका बड़ा बेटा मुफीदुल (24) दुकान पर रहकर कारोबार में हाथ बंटाता था। रविवार की दोपहर बाद वह बाइक लेकर अपने किसी काम से कुंभी चीनी मिल जा रहा था। इंडियन बैंक के सामने से आ रही तेज रफ्तार मारूती वैन ने किसी वाहन को ओवरटेक करते समय उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बाइक मारूती वैन में डैशबोर्ड के पास शीशा तोड़कर जा घुसी।
हादसे में बाइक चला रहे मुफीदुल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मारूती चालक मितौली निवासी चंद्रकांत और उसका साथी कुलदीप कुमार घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस और मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मंदिर से पूजा करके लौट रही महिला के कुंडल लूटकर भागे बदमाश
