लखीमपुर खीरी: मंदिर से पूजा करके लौट रही महिला के कुंडल लूटकर भागे बदमाश

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी की पुलिस चौकी व कस्बा ओयल में रविवार की सुबह पूजा अर्चना कर वापस आ रही एक महिला को रास्ते में बाइक सवार दो लुटेरों ने रोक लिया। पहले उससे मेढक मंदिर का रास्ता पूछा। उसके बाद उसके दोनों कुंडल नोचकर भाग निकले। घटना से नगर में सनसनी फैल गई। 

नगर पंचायत ओयल के मोहल्ला जगतिया निवासी शोभा विश्वकर्मा रविवार की सुबह घर के निकट स्थित मंदिर पर पूजा अर्चना करने गई थीं। सुबह करीब 6:15 बजे पूजा कर वापस आते समय उनके घर से कुछ कदम दूर बाइक से आए दो लुटेरों ने उन्हें रोक लिया। उनसे मेढक मंदिर जाने का रास्ता पूछा। महिला रास्ता बताने के बाद मुड़कर अपने घर के दरवाजे के निकट पहुंच गई। इसी बीच एक लुटेरे ने पीछे से आकर उसके दोनों कानों पर झपट्टा मार दिया और कुंडल नोचकर भाग निकले। शोर शराबा होने पर जब तक परिजन और आसपास के लोग आते। इससे पहले ही दोनों लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। घटना से नगर में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी हेमंत राय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास और रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार