शाहजहांपुर : घर में घुसकर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के गहनों पर किया हाथ साफ़

आहट पर जागी महिला पकड़ने दौड़ी, तो भागते समय चोर का शाल, सैंडिल, मोबाइल छूटा

शाहजहांपुर : घर में घुसकर चोरों ने नगदी समेत लाखों रुपये के गहनों पर किया हाथ साफ़

कलान, अमृत विचार। घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के गहने और 92 हजार की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर को गृह स्वामिनी ने जब पकड़ने की कोशिश की, तो अपनी शाल, सैंडल एवं मोबाइल छोड़कर भाग गया। पीड़िता गृह स्वामिनी ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव चौरा बगैरखेत निवासी चमेली पत्नी श्री कृष्ण वर्मा ने तहरीर देकर बताया कि उसका पति पुत्री के लिए लड़का देखने बाहर गया था। जहां मौका पाते ही शनिवार की रात पड़ोसी गांव का एक व्यक्ति घर में अपने एक साथी के साथ घुस आया और उसने घर में रखें सोने चांदी के जेवर झाले, मांगबेंदा, बेसर, अंगूठी, पायजेवरी, करधनी एवं घर में रखी 92 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। आहट होने पर महिला की आंख खुल गई। महिला चोर को पकड़ने दौड़ी तो चोर अपनी शाल, सैंडिल, मोबाइल छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने तहरीर देकर थाना प्रभारी से चोर के खिलाफ कार्रवाई कर माल एवं नगदी बरामद कराए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: छह फरवरी को नायक जदुनाथ का मनेगा बलिदान दिवस, डीएम व एसपी ने लिया जायजा