लखीमपुर खीरी : बदायूं से लूटा रिफाइंड ऑयल लखीमपुर खीरी से बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर दिल्ली-बदायूं हाईवे पर फेंककर बदमाश लूट ले गए थे ट्रक 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र से 22 जनवरी को रिफाइंड ऑयल से भरे ट्रक लूट कांड के मामले में लखीमपुर खीरी पहुंची बदायूं पुलिस ने शनिवार की रात शहर के राजापुर स्थित एक बंद पड़ी नमकीन फैक्ट्री पर दोबारा छापा मारा और रिफाइंड के कई भरे और करीब 300 खाली डिब्बे बरामद किए हैं। पुलिस फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर बदायूं वापस लौट गई है।

थाना स्वरूप नगर  निवासी सरबजीत 17 जनवरी को कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज नेपाल से रिफाइंड आइल भरकर दिल्ली के लिए चला था। टोल टैक्स बचाने के लिये उसने शाहजहांपुर-बदायूं मार्ग से दिल्ली के लिए निकला था। 22 जनवरी की रात करीब 12.00 बजे वह दाता गंज कस्बे से 04 किलोमीटर बदायूं की तरफ निकला। तभी एक सफेद रंग की कार ने ओवरटेक कर  ट्रक रुकवा लिया और उसे ट्रक से उतारकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में बैठाने के बाद उसे नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद वह बेसुध हो गया और उसे बेहोशी की हालत में थाना मुजरिया क्षेत्र में दिल्ली-बदायूं हाईवे पर ग्राम सब्दलपुर के पास सड़क किनारे डालकर ट्रक लूट ले गए थे। थाना मुजरिया पुलिस ने चालक की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। बदायूं पुलिस ने पकड़े गए कुछ लोगों की निशानदेही पर शनिवार की सुबह लखीमपुर शहर पहुंची। उसने सदर कोतवाली पुलिस के साथ राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में बंद पड़े एक राइस मिल पर छापा मारा था, लेकिन कोई बरामदगी नहीं हुई थी, लेकिन जांच में  यह बात साफ हो गया था कि लूटा गया ट्रक और माल यहीं आया है। इस पर बदायूं पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री के मालिक मनीष गुप्ता निवासी मुन्नूगंज गोला को हिरासत में लिया है और उसे पूछताछ के बाद साफ हो गया कि लूट का माल राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी एक नमकीन फैक्ट्री को बेचा गया था। इसके बाद देर रात टीम फिर नमकीन फैक्ट्री पहुंची और छापा मारकर तलाशी ली। इस दौरान मौके से रिफाइंड से भरे कई भरे और करीब 300 डिब्बे खाली बरामद हुए हैं, लेकिन ट्रक का कोई पता नहीं चल सका है। बताते हैं कि पुलिस बरामद माल और फैक्ट्री मालिक को साथ लेकर बदायूं वापस लौट गई है। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि बदायूं पुलिस ने नमकीन फैक्ट्री से रिफाइंड बरामद किया है। बरामद माल की मात्रा क्या है। इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

संबंधित समाचार