शाहजहांपुर: दुर्घटना में घायल उपनिरीक्षक की इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुवायां कोतवाली में थी तैनाती, 30 जनवरी को मेरठ से छुट्टी समाप्त होने पर लौट रहे थे ड्यूटी पर

पुवायां, अमृत विचार। छुट्टी से वापस लौटते समय रास्ते में सड़क दुर्घटना में घायल हुए पुवायां थाने में तैनात उपनिरीक्षक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुवायां पुलिस ने उनकी मौत पर दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया।

मेरठ के सरस्वती बिहार फेज 1 रोहटा रोड निवासी डॉ. कैलाश चंद्र व धर्मवती देवी के पुत्र दरोगा मोहित कुमार 2023 के बीच के अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक थे। मोहित दिसम्बर माह में तिलहर से स्थानांतरित होकर पुवायां पहुंचे थे। 30 जनवरी को वह अपने घर से छुट्टी समाप्त होने पर वापस लौट रहे थे, जिनकी कार अमरोहा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। घायल अवस्था में उन्हें नोयडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनका रविवार सुबह इलाज के दौरान निधन हो गया। उनकी मौत पर परिजनों समेत पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को जानकारी होने पर पुवायां कोतवाली में इंस्पेक्टर हरिपाल सिंह बालियान ने तमाम पुलिसकर्मियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और एसएसआई सकतावत सिंह, उपनिरीक्षक करतार सिंह व सिपाही विपुल मलिक को मृत उपनिरीक्षक के अंतिम संस्कार के लिए रवाना कर दिया।

26 जनवरी की परेड में शामिल हुए थे मोहित
पुवायां कोतवाली में तैनात अंडर ट्रेनिंग उपनिरीक्षक मोहित कुमार 26 जनवरी को पुलिस लाइन में होने वाली परेड में शामिल हुए थे। जिसकी बाद उन्हें 3 दिन की छुट्टी मिली थी। 30 जनवरी को वापस लौटते समय उनकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

पांच दिसम्बर को हुई थी शादी
उपनिरीक्षक मोहित का विवाह 5 दिसम्बर 2024 को दिल्ली की रहने वाली अलका के साथ हुआ था। 26 जनवरी के बाद जब उसे छुट्टी मिली तो वह बहुत खुश होकर अपने साथियों से घर जाने की बात कहकर निकला था। उसे क्या पता था कि उसकी पत्नी से यह उसकी आखिरी मुलाकात होगी। अभी शादी के दो माह भी नहीं बीते और अलका सुहागिन से विधवा हो गई।

संबंधित समाचार