भूटान नरेश के आगमन पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें कौन-कौन से रूट रहेंगे बंद

लखनऊ, अमृत विचार: भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक सोमवार को लखनऊ आ रहे हैं। राजधानी के होटल ताज और राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक अतिविशिष्ट कार्यक्रम को देखते हुए लोगों से अपील है कि वह तय स्थल की तरफ जाने से बचे। चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन को रास्ता दिया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सूचित करना होगा।
दोपहर 2.30 बजे से होटल ताज की तरफ डायवर्जन
यहां रहेगी रोक
- समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ रोक रहेगी।
- ताज अण्डरपास से ताज होटल की तरफ रोक रहेगी।
- कमता चौराहा से शहीद पथ की तरफ रोक रहेगी।
- शहीद पथ तिराहा (कानपुर रोड) से शहीद पथ की तरफ रोक रहेगी।
- पालीटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ रोक रहेगी।
- सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ रोक रहेगी।
- हजरतगंज चौराहे से राजभवन की तरफ रोक रहेगी।
- करियप्पा चौराहे से लालबत्ती एवं कटाई पुल की तरफ रोक रहेगी।
यहां से जाएं
- ये वाहन डिगडिगा चौराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा, 1090 चौराहा से जा सकेंगे।
- ये वाहन सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा,अंबेडकर उद्यान चौराहा होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- ये वाहन अवध चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- ये वाहन पालीटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- ये वाहन सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए जाएंगे।
- ये वाहन रॉयल होटल चौराहा, बर्लिग्टन चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- ये वाहन कुंवर जगदीश चौराहा, जेल हाउस चौराहा, बंग्लाबाजार चौराहा होकर जाएंगे।
राजभवन की तरफ शाम 7 बजे से डायवर्जन
यहां रहेगी रोक
- बन्दरियाबाग चौराहा से सामान्य यातायात राजभवन की ओर रोक रहेगी।
- डीएसओ चौराहा से सामान्य यातायात राजभवन की ओर नहीं जा सकेंगे।
- हजरतगंज चौराहा से सामान्य यातायात डीएसओ चौराहा/राजभवन की तरफ रोक रहेगी।
- समतामूलक चौराहा से ताज होटल की तरफ रोक रहेगी।
- ताज अण्डरपास से ताज होटल की तरफ रोक रहेगी।
- पालीटेक्निक चौराहा से समतामूलक की तरफ रोक रहेगी।
- सर्वोदय नगर से समतामूलक की तरफ रोक रहेगी।
यहां से जाएं
- ये वाहन लालबत्ती चौराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, सिसेण्डी तिराहा या गोल्फ क्लब चौराहा, पार्क रोड चौराहा होकर जाएंगे।
- पार्क रोड या सिसेण्डी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा होकर जा सकेंगे।
- ये वाहन रॉयल होटल चौराहा, सिसेण्डी तिराहा, लालबत्ती चौराहा या पार्क रोड चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा होकर जाएंगे।
- डिगडिगा चौराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा व 1090 चौराहा होकर जाएंगे।
- सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल, 1090 चौराहा अथवा अंबेडकर उद्यान चौराहा होकर जाएंगे।
- पालीटेक्निक चौराहा, निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
- सर्वोदय नगर नया पुल से निशातगंज, आईटी चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ेः Aligarh Muslim University शुरू करने जा रहा है 10 नए कोर्स, जल्द ले एडमिशन, मिलेगा करियर को बूस्ट