कानपुर में सोने के बाद अब चांदी हड़पने का मामला आया सामने: घुंघरू बनाने की बात कहकर 50 लाख कीमत की चांदी लेकर रफूचक्कर हुआ युवक
चौक सर्राफा की घटना, आरोपी पर रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र के चौक सर्राफा में कारोबारी से घुंघरू बनाने के लिए 50 किलो से ज्यादा चांदी लेकर मथुरा का युवक फरार हो गया। दो साल बीतने के बाद भी चांदी नहीं लौटाई और टरका रहा है। इस पर डीसीपी से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई।
चौक सर्राफा के बालाजी मार्केट के द्वितीय तल निवासी 70 वर्षीय सराफा कारोबारी अजय जैन के अनुसार मथुरा के थाना गोविंद नगर के राधा आर्चिट मैसानी निवासी राजवीर सिंह चौधरी ने उनसे जेवर घुंघरू बनाने के लिए 50 किलो 22 ग्राम चांदी 16 सितंबर 2018 को ली थी। तब से अभी तक चांदी नहीं लौटाई। अब वह टालामटोली कर रहा है।
कभी बेटी की शादी का बहाना बनाता तो कभी कुछ। उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया है। इस पर वह एक दिन अपने मित्र के साथ उसके घर गए। जहां उसने एक बार फिर आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी चांदी लौटा दूंगा लेकिन नहीं लौटाई। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय के अनुसार अजय जैन की तहरीर पर राजवीर सिंह चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- कानपुर में सुबह-शाम सफाई करने के आदेश के विरोध में कर्मचारी: नगर निगम मुख्यालय में नारेबाजी कर किया प्रदर्शन...
