Milkipur by-election: मिल्कीपुर में बोले अखिलेश यादव- लोग वस्त्र से नहीं, विचार से योगी होते हैं....

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। समाजावादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए एक जनसभा को संबोधित किया। सपा मुखिया ने मुख्यमंत्री योगी का नाम लिए बगैर हमला करते हुए कहा कि लोग वस्त्र से नहीं विचार से योगी होते हैं, लेकिन कई लोग कपड़े पहनने से अपने आप को योगी समझ लेता है। जो सत्य के राह पर चले वही योगी होता है लेकिन जो सत्य को छुपाए वह योगी नहीं होता है।

cats

अखिलेश यादव ने कहा कि मृत्यु से बड़ा कोई सत्य नहीं होता लेकिन यह लोग मृत्यु पर भी सत्य नहीं बोल रहे हैं। हमारी सनातन परंपरा को बदनाम करने का काम इस सरकार ने किया है। बता दें कि अखिलेश यादव सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के मतदाता भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति को हराने जा रहे हैं।

मिल्कीपुर में महाकुंभ

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ की ही तरह मिल्कीपुर में भी महाकुंभ हो रहा रहा है। ये माहकुंभ समाजवादियों का महाकुंभ हो रहा है। ये महाकुंभ साम्प्रदयिकता को चुनौती देता है। इस बार के चुनाव में भाजपा हार रही है।

सपा मुखिया ने कहा कि महाकुंभ में अभी भी पीड़ित परिवार अपने परिवारजानो को ढूंढ रहे हैं। जिन्होंने दवा किया था कि हम 100 करोड़ लोगों के स्नान का इंतजाम किये हैं लेकिन सरकार कुछ लोगों को भी स्नान नहीं करा पाई। सबको महाकुंभ से खदेड़ दिया गया। 

संबंधित समाचार