लखीमपुर खीरी: कुंडल के लिए उचक्के ने महिला के कान पर मारा झपट्टा, पब्लिक ने दबोच कर पुलिस को सौंपा 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर में बेहजम रोड पर शादी समारोह में शामिल होने के लिए पैदल जा रही एक महिला के कानों पर उचक्के ने झपट्टा मार दिया। उसके दोनों कुंडल नोंचकर भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बाद में उसे कोतवाली सदर लाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। उसके पास से एक कुंडल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है।

बता दें, कोतवाली मोहम्मदी के मोहल्ला बाजार गंज की रहने वाली सीमा रानी पत्नी दिनेश मिश्रा के एक रिश्तेदार के परिवार में शादी थी। वह रविवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने लखीमपुर आई थीं। शाम करीब छह बजे बेहजम रोड पर वह पैदल जा रहीं थीं। इसी बीच वीर गैस एजेंसी के पास एक युवक पीछे से आया और दोनों कानों पर झपट्टा मारकर सोने के कुंडल नोंच लिए और भागने लगा। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को दौड़ा लिया और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। 

घटना के बाद मौके पर तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे कोतवाली लाई और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक कुंडल बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम अमन पुत्र जाबिर निवासी मोहल्ला गोटैय्या बाग बताया है।

पीड़ित महिला सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से एक कुंडल बरामद हुआ है। दूसरा कुंडल हो सकता है कि आरोपी ने कहीं फेंक दिया हो या उससे गिर गया है, जिसे भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान भेजा है। 

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : बदायूं से लूटा रिफाइंड ऑयल लखीमपुर खीरी से बरामद

संबंधित समाचार