UP News: संविदा कर्मचारियों के बचाव में उतरा उपभोक्ता परिषद, सरकार से की यह बड़ी अपील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उपभोक्ता परिषद ने राज्य सरकार और पावर कॉरपोरेशन से संविदा कर्मचारियों को नौकरी से बाहर न करने की अपील दोहराई है। उपभोक्ता परिषद का तर्क है कि एक ओर जहां कुंभ मेला का आयोजन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ संविदा कार्मिकों का उत्पीड़न किया जा रहा है, इससे सरकार की छवि धूमिल होगी। इसलिए पावर कॉरपोरेशन अपने इस कदम पर विचार करें।

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने सोमवार को कहा कि सही मायने में संविदा कार्मिकों को समान काम समान वेतन देकर उन्हें जीवन जीने का हक देना चाहिए। अगर पावर कारपोरेशन को यह लगता है कि कहीं टेंडर में अधिक संविदा कर्मी का कार्यरत है तो उसकी जांच पड़ताल की जाए लेकिन जो नौकरी में काम कर रहे हैं उन्हें नौकरी से बाहर बिल्कुल ना किया जाए।

यह भी पढ़ें- Wanted Tiger: 40 बीघे के घने जंगल में 60 दिनों से वन विभाग को गच्चा दे रहा बाघ

संबंधित समाचार