हमीरपुर में दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो वायरल: पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर...इनको सौंपी गई जांच

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

हमीरपुर, मौदहा, अमृत विचार। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें एक दरोगा दो लोगों से कुछ लेकर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। जिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी है और वीडियो को पुराना बताया है। अमृत विचार डॉट काम ऐसे किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। जिसमें एक दरोगा दो लोगों से रुपये जैसा कुछ लेकर जेब में रखता दिखाई दे रहा था। वीडियो वायरल करने वालों का दावा है की वीडियो मौदहा कोतवाली का है और रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहे उपनिरीक्षक मौदहा कोतवाली में तैनात राजेश सिंह हैं।

हालांकि हम वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने तत्काल प्रभाव से संबंधित उपनिरीक्षक राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी मौदहा को सौंपी है। वीडियो को पुराना बताते हुए हवाला दिया है कि उपनिरीक्षक वीडियो में जो वर्दी पहने हुए हैं वह गर्मियों की है।

संबंधित समाचार