डिजिटली स्मार्ट बनेंगे नेशनल पीजी कॉलेज के स्टूडेंट्स, 40 लाख खर्च कर बनाए गए एडवांस प्रैक्टिकल रूम्स
डिजिटल स्मार्ट होंगे नेशनल कॉलेज के स्टूडेंट्स,
लखनऊ, अमृत विचार: नेशनल पीजी कॉलेज में साइबर ठगी और अन्य तरह की धोखाधड़ी के मामलों से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को डिजिटल स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके लिए कॉलेज में दो एडवांस कंप्यूटर प्रयोगशालाएं तैयारी की गई हैं। जिसमें साइबर मामलो से संबंधित सर्वाधिक आधुनिक साफ्टवेटर इंस्टॉल किए हैं। इन प्रयोगशालाओं को तैयार करने में करीब 40 लाख रुपये का खर्च किया गया है।
प्रधानाचार्य प्रो. देवेंद्र सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तक दोनों प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करने की योजना है। इन दोनों लैब में बीबीए डिजिटल बिजनेस, गणित और सांख्यिकी के विद्यार्थी प्रशिक्षण लेंगे। एक बार 30-30 विद्यार्थी प्रैक्टिकल कर सकेंगे। प्राचार्य का कहना है कि वर्तमान में साइबर अपराध एक बड़ी चुनौती है। छात्रों का विभागीय सिलेबस भी इसी आधार पर डिजाइन किया गया है। प्राचार्य के अनुसार, विद्यार्थी पहले चरण में अपनी थ्योरी कक्षाएं करेंगे। जबकि दूसरे चरण में प्रैक्टिकल के तौर पर लैब में प्रशिक्षण लेंगे। इससे उन्हें विषय का ज्ञान होने के साथ ही व्यवहारिक ज्ञान भी हासिल हो सकेगा।
आठ फरवरी को होगी गवर्निंग काउंसिल की बैठक
नेशनल पीजी कॉलेज में 8 फरवरी को गवर्निंग काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है। इसमें प्रोन्नत हुए शिक्षकों की प्रोन्नति को अनुमोदन, विद्या परिषद और वित्त समिति के मिनट्स सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी।
यह भी पढे़ः Lucknow University: हबीबुल्लाह छात्रावास में शुरू होगा इंटर हॉस्टल फेस्ट, टीमें हुई तैयार
