हमीरपुर में दूल्हे ने अनोखे तरीके से दुल्हन को कराया विदा: फूल बरसाते रहे लोग, Car की तरह सजाई भी गई बैलगाड़ी...
कार की जगह बैलगाड़ी से विदा कराकर ले गया दुल्हन
हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कस्बे में दूल्हा अपनी दुल्हन को बैलगाड़ी से विदा कराकर घर ले गया। इस कदम का सभी ने स्वागत किया। कस्बे में पूरे रास्ते हर उन पर फूल बरसाए गए। राठ कस्बे के चरखारी रोड निवासी दूल्हे विवेक उर्फ राजा द्विवेदी ने यह अनूठी विदाई कराई। दूल्हे ने अपने पिता राजीव द्विवेदी की इच्छा के मुताबिक विदाई बैलगाड़ी से कराई। विवेक महोबा के सूपा गांव से अपनी पत्नी रोहिणी को बैलगाड़ी से विदा कराकर निकले। इसमें करीब 50 किमी की दूरी तय कर घर पहुंचे।
राठ कस्बा निवासी राजीव द्विवेदी ने अपने बेटे विवेक की शादी महोबा के सूपा गांव निवासी राकेश शुक्ला की बेटी रोहिणी से तय की थी। कन्या पक्ष ने कस्बे के एक पैलेस से सारी रस्में कराईं। सुबह विदाई का समय आया तो दूल्हे ने बैलगाड़ी की मांग रखी। कहा यह उनके पिता की इच्छा है तो लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया। इसके बाद बैलगाड़ी की व्यवस्था करा उसे कार की तरह सजाया गया।
इसके बाद दुल्हन बैलगाड़ी में बैठी और दूल्हा ने बैल हांकने लगा। बैलगाड़ी राठ कस्बे में जहां से भी गुजरी देखने वालों का मजमा लगा रहा। शादी में शामिल होने महोबा से आए लोगों ने कहा कि 21वीं सदी में इस पारंपरिक तरीके से दुल्हन की विदाई देख मन भर आया। कहा आधुनिकता की चकाचौंध में खो चुके लोगों को अपनी परंपरा से परिचय कराना सराहनीय कदम है।
