कानपुर नगर निगम में 15वें वित्त आयोग की बैठक: 350 करोड़ से विकास कार्यों को दी जाएगी स्वीकृति
कानपुर, अमृत विचार। हलुवाखाड़ा से सीटीआई की ओर जाने वाली डेढ़ किलोमीटर तक नहर पक्की होगी। इसमें 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, 10 करोड़ रुपये से पनकी भऊ सिंह में लगे कूड़े के पहाड़ों का निस्तारण होगा। मंगलवार को नगर निगम में 15वें वित्त आयोग की हुई बैठक में रखे गये दोनों ही प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
बैठक में जोन 6 के अंतर्गत मकड़ी खेड़ा में जलभराव की स्थिति से निपटने के लिये अर्बन फ्लड मैनेजमेंट के तहत बनाए गये 230 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी कमेटी ने अपनी स्वीकृति दे दी।
योजना के तहत शासन से बजट जारी होने के बाद मकड़ीखेड़ा नई बस्ती, एनआरआई सिटी, गंगापुर, पहलवानपुरवा समेत कई क्षेत्रों में बरसात में होने वाले भीषण जलभराव से लोगों को निजात मिलेगी।
उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये महापौर प्रमिला पांडेय की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय में पंद्रहवें वित्त आयोग की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार और केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल समेत अन्य अधिकारी रहे।
बैठक में नगर निगम सीमा अंतर्गत चयनित किए गए विकास कार्यों के साथ-साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए जाने पर विचार विमर्श हुआ। सबसे पहले कमेटी के सामने मकड़ी खेड़ा में 7 किलोमीटर नाला बनाने को लेकर बनाए गए प्रस्ताव को रखा गया। कमेटी के सामने बड़ी स्कीन पर मकड़ीखेड़ा इलाके का ड्रोन वीडियो दिखाया गया।
मुख्य अभियंता एसएएफ जैदी ने वीडियो के सामने बताया कि बरसात के दिनों में यहां रहने वाले लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो जाती है। घरों में पानी भरता है। यहां तक लोग जलभराव की वजह से घरों में कैद हो जाते हैं। विकट जलभराव की स्थिति से निपटने हेतु अर्बन फ्लड मैनेजमेंट प्लान स्थापित किए जाने को 230 करोड़ की धनराशि नियत की गई।
इस पर कमेटी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बजट जारी होते ही काम शुरू होगा। इसके बाद बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत पंद्रहवें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि की प्रस्तावित कार्यों और वायु गुणवत्ता सुधार को मिली धनराशि से प्रस्तावित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया।
