गाजा में शांति की गारंटी नहीं होने की चेतावनी के बीच ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात, होगा बड़ा फैसला! 

गाजा में शांति की गारंटी नहीं होने की चेतावनी के बीच ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात, होगा बड़ा फैसला! 

वाशिंगटन। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात होगी। यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जबकि नेतन्याहू सरकार को समर्थन दे रहे दक्षिणपंथी गंठबंधन द्वारा हमास के साथ युद्धविराम खत्म करने और युद्ध से थके इजराइली भी 15 माह से जारी संघर्ष को समाप्त करने के दबाव का सामना कर रहे हैं। ट्रंप, युद्धविराम की दीर्घकालिक संभावनाओं को लेकर सतर्क हैं। हालांकि वे हमास और इजराइल पर बंधकों को छोड़ने और युद्धविराम समझौते के लिए दबाव डालने का श्रेय लेते हैं, क्योंकि यह पिछले महीने उनके पद ग्रहण करने से पहले लागू हुआ था।

 ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पास इसकी कोई गारंटी नहीं है कि शांति कायम रहेगी।’’ नेताओं की बातचीत में लंबे समय से प्रतीक्षित इजराइल-सऊदी अरब के बीच संबंधों के समान्य होने को लेकर समझौते और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चिंताओं पर चर्चा होने की भी उम्मीद है, लेकिन बंधक समझौते के दूसरे चरण को अंतिम रूप देना ‘एजेंडे’ में शीर्ष पर होगा। नेतन्याहू का वाशिंगटन दौरा ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में किसी विदेशी नेता की पहली यात्रा है और प्रधानमंत्री (नेतन्याहू) का समर्थन घट रहा है। नेतन्याहू भ्रष्टाचार के एक मुकदमे में हफ्ते भर से जारी गवाही में उलझे हुए हैं जिसमें उन पर मीडिया संस्थानों और धनी सहयोगियों का समर्थन करने का आरोप है। हालांकि नेतन्याहू ने आरोपों की निंदा की है। 

नेतन्याहू को ट्रंप के साथ से जनता का ध्यान इस मुकदमे से हटाने में मदद मिल सकती है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति (ट्रंप) इजराइल में बेहद लोकप्रिय हैं। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) द्वारा नवंबर में नेतन्याहू, उनके पूर्व रक्षा मंत्री और हमास के मारे गए सैन्य प्रमुख के खिलाफ गाजा में युद्ध के दौरान मानवता के विरुद्ध अपराध करने के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने के बाद से इजराइली प्रधानमंत्री की देश से बाहर यह पहली यात्रा है।

अमेरिका अपने नागरिकों या क्षेत्र पर आईसीसी के अधिकार को मान्यता नहीं देता है। नेतन्याहू और ट्रंप के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ ने सोमवार को युद्धविराम समझौते के अगले चरण की मध्यस्थता का कठिन काम शुरू कर दिया। नेतन्याहू ने एक बयान में कहा कि विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज के साथ बैठक ‘सकारात्मक एवं मैत्रीपूर्ण’ रही। 

ये भी पढे़ं : कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी

 

ताजा समाचार

दिल्ली हाईकोर्ट ने धन शोधन मामले में ईडी की याचिका पर अमानतुल्लाह खान से मांगा जवाब
Kanpur: HBTU में छात्रों का हंगामा, वीसी दफ्तर का किया घेराव, कुलपति पर परीक्षा न देने का लगाया आरोप, की नारेबाजी
Kushinagar News: कुशीनगर में ट्रक-ऑटो की टक्कर में तीन लोगों की मौत, चार घायल
राज्यसभा में वक्फ विधेयक संबंधी संसदीय समिति की रिपोर्ट पेश, विपक्ष का भारी हंगामा
'हैलो! गंदे वीडियो देखते हो, FIR सीबीआई लखनऊ में हो गई': साइबर ठग ने किया फोन, Kanpur में युवक से ठगे 85 हजार रुपये
लोकसभा में हंगामा: कांग्रेस सांसदों पर भड़के बिरला, कहा- आपने इतने साल शासन किया... सदस्यों का अधिकार छीनना चाहते हैं