कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी

कनाडा में पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के घर पर फायरिंग, जेंटा खरड़ ने ली हमले की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। कनाडा में एक बार फिर पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के बंगले पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग की।प्रेम ढ‍िल्‍लों के घर पर गोलीबारी की यह घटना सोमवार की बताई जा रही है। घटना की जिम्मेदारी जेंटा खरड़ ने ली है जो जयपॉल भुल्लर गैंग से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि वह इस वक्त आस्ट्रेलिया में मौजूद है और खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला का करीबी है। वारदात के बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग के बाद आरोपियों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर घटना की जिम्मेदारी ली। हालांकि यह पोस्ट पंजाबी में लिखा हुआ है। वायरल हो रहे पोस्ट में म्यूजिक इंडस्ट्री में दबदबे को लेकर बात कही गई है। पोस्ट में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला, जग्गू भगवनपुरिया के नाम का भी जिक्र है। सिद्धू मूसेवाला की 2022 में पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

घटना की जिम्‍मेदारी लेने वाले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'मैंने इसे टालने की कई बार कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सबसे पहले तो वह सिद्धू मूसेवाला के साथ आया। उन्‍हें साइन किया और फिर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर सिद्धू को धमकी देकर कॉन्‍ट्रैक्‍ट तोड़ा। फिर उनके नुकसान पर भी उंगली उठाई। इसमें सिद्धू की मौत का मजाक उड़ाया और सहानुभूति के लिए एक गाना भी बनाया।'

पोस्ट में आगे लिखा कि 'वह सिद्धू को अपना बाप मानता था। लेकिन बाप की मौत के बाद वह उनके साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर आने लगा। अब उसने हमारे विरोधी (केवी ढिल्लों) को गाना दे दिया। मुझे पीठ में छुरा घोंपने की आदत नहीं है। मैंने तुम्हें डराने के लिए ऐसा किया है। ये बस आखिरी चेतावनी है। अगर तुम अब भी नहीं सुधरे, तो तुम जहां भी भागोगे, तुम्हें मुझसे कोई नहीं बचा पाएगा। फिर चाहे तुम कनाडा चले जाओ या कहीं और। मैं तुम्हें मार कर दिखा दूंगा।'इस धमकी भरे पोस्‍ट के आख‍िर में लिखा है, 'उसने तुम्हारे जैसे सांप को अपने पास रखा। उसे किसी दुश्मन की क्या जरूरत थी। अपना 'कफन' तैयार रखो।'

ये भी पढे़ं : भारत ने संयुक्त राष्ट्र के नियमित बजट में 3.764 करोड़ डॉलर का किया भुगतान, UN ने जताया आभार