रामपुर : फैक्ट्री मजदूर ने फंदे में लटककर दी जान, युवक की मौत पर घर में मचा कोहराम

रामपुर : फैक्ट्री मजदूर ने फंदे में लटककर दी जान, युवक की मौत पर घर में मचा कोहराम

भोट, अमृत विचार। क्षेत्र के कोयला गांव में सोमवार देर रात प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर ने अपने ही घर में पंखे के कुंडे पर लटक कर जान दे दी। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

ग्राम प्रधान भूकन लाल लोधी ने बताया कि गांव निवासी राकेश प्रजापति 30 वर्ष पुत्र कोमिल सिंह काफी समय से गांव के पास ही स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार रात 9 बजे राकेश प्रजापति खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। मंगलवार सुबह देर तक युवक के कमरे से बाहर नहीं निकलने पर युवक की मां ने खिड़की से झांक कर देखा तो पंखे के कुंडे पर युवक का लटका शव दिखाई दिया। युवक को लटका देख परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा तो उसकी मौत हो चुकी थी। युवक की मौत पर उनके घर में कोहराम मच गया। ग्राम प्रधान की सूचना पर थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। परिजनों ने बताया कि युवक की 2 वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उसका छह माह का एक बच्चा भी है। कई दिनों से उसकी पत्नी तथा बच्चा मायके में ही थे। राकेश भी सोमवार शाम को ही अपनी ससुराल से घर लौटा था। युवक द्वारा आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ससुरालियों ने दामाद के साथ की थी मारपीट
मृतक के भाई जागन ने बताया कि उसका भाई राकेश शनिवार को ससुराल किसी के बथ र्ड में शामिल होने गया था। जहां पर शराब पीने को लेकर ससुरालियों की दामाद से मारपीट हो गई थी। उसके बाद जानकारी मिलने पर जागन अपने भाई को घर बुला लाया था। मंगलवार को उसका शव फंदे पर लटका देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें - रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव