बेटा न होने से आहत महिला ने की आत्महत्या, 2006 में हुई थी शादी

बेटा न होने से आहत महिला ने की आत्महत्या, 2006 में हुई थी शादी

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां क्षेत्र में कथित रुप से बेटा न होने से आहत एक महिला ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के वीरभद्रपट्टी गांव में मंगलवार को एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि ज्ञानपुर क्षेत्र के भुसौला गांव निवासी सोनी देवी (35) की शादी 2006 में सुरियावां क्षेत्र के वीरभद्रपट्टी गांव निवासी जितेंद्र कुमार बिंद के साथ हुई थी। जितेन्द्र गांव में ही कालीन बुनाई का काम करता है। 

मृतका के ससुर कुंजबिहारी बिंद ने बताया कि उनकी बहु सोनी रोजाना की तरह खाना-पीना खाने के बाद सोमवार रात्रि अपने कमरे में सोने चली गई। मंगलवार की सुबह कमरे में फंदे से लटका हुआ सोनी का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की दो नाबालिग बेटियां आकांक्षा (13) व बेबी (12) है। परिजनो का कहना है कि सोनी पुत्र न होने की वजह से अवसाद में रहती थी। 

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: अतिक्रमण पर डीएम सख्त, दुकानदारों को दी चेतावनी

ताजा समाचार