बाराबंकी: अतिक्रमण पर डीएम सख्त, दुकानदारों को दी चेतावनी
दोबारा अतिक्रमण पर कार्रवाई के दिये निर्देश

बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को शहर के व्यस्त मार्ग का औचक निरीक्षण किया। बस स्टॉप से जेनेस्मा होते हुए रेलवे स्टेशन रोड तक का दौरा कर उन्होंने सड़क की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को देखकर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सड़क पटरी से सभी अतिक्रमण तत्काल हटाए जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दुकानदार केवल उन्हें आवंटित चबूतरों पर ही अपनी दुकानें लगाएं। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि अतिक्रमण हटने से आम नागरिकों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी। इस निरीक्षण के दौरान जॉइंट मजिस्ट्रेट और एसडीएम नवाबगंज आर जगत साईं, नगर पालिका नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: कॉलेज की बस में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे छात्र