जनसुनवाई में बरेली रेंज ने प्रदेश में फिर मारी बाजी, नंबर वन पर कायम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : आईजीआरएस पर आई शिकायतों के निस्तारण में बरेली रेंज ने एक बार फिर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। रेंज छह महीने से पहले स्थान पर है। आईजी रेंज डॉ. राकेश सिंह ने रेंज के आईजीआरएस कार्यालय में तैनात महिला दरोगा शालू, कंप्यूटर ऑपरेटर अमरेन्द्र कुमार और सिपाही सलिल सक्सेना और थानों में आईजीआरएस कार्यालयों में काम कर रहे पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

वहीं रेंज में बरेली और पीलीभीत जिले ने भी पहला स्थान हासिल किया है। रेंज के 87 पुलिस थाने टॉप पर रहे हैं। बरेली के सभी 29 थाने रैंकिंग में नंबर वन आए हैं। इसके अलावा शाहजहांपुर के 23, बदायूं के 19 और पीलीभीत के 16 थाने नंबर वन आए हैं। लगातार छह माह से बेहतर प्रदर्शन करने वाले थानों में बरेली के अलीगंज, महिला थाना, सुभाषनगर, फतेहगंज पश्चिमी, किला, सीबीगंज, बिशारतगंज, शाही, बारादरी, मीरगंज, आंवला, भमोरा, बिथरी चैनपुर, कैंट शामिल हैं।

वहीं बदायूं में जरीफनगर, अलापुर, कादरचौक, मूसाझाग, शाहजहांपुर में महिला थाना, आरसी मिशन, कोतवाली, सिंधौली, परौर, जलालाबाद, कलान, अल्लाहगंज, मदनापुर, निगोही, मिर्जापुर, कांट, जैतीपुर और पीलीभीत के करेली, कोतवाली, सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचाई, गजरौला, सुनगढ़ी और बिलसंडा थाना शामिल हैं। आईजी ने बदायूं के फैजगंज बेहटा, उझानी, उघैती और पीलीभीत के दियोरिया कला थानों को बेहतर कार्यप्रणाली अपनाने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: अब ट्रेनों की तरह बसों की भी मिल सकेगी लोकेशन, GPS और पैनिक बटन लगाया

संबंधित समाचार