रामपुर : शादी की जिद पर अड़ी उत्तराखंड की युवती का हुआ निकाह, पुलिस को सौंपा समझौता पत्र
मसवासी, अमृत विचार। शादी की जिद पर अड़ी उत्तराखंड की युवती को आखिरकार उसका प्यार मिल गया। देर रात चांद मस्जिद मोहल्ले में दोनों का निकाह हो गया। तहरीर पुलिस को सौंपकर कार्रवाई न करने की बात कही गई है। उत्तराखंड के काशीपुर की एक युवती सोमवार की देर शाम पुलिस चौकी पहुंच गई थी। उसने नगर के मोहल्ला चाउपुरा निवासी जीशान पुत्र निसार से शादी करने की गुहार लगाई थी। युवती की गुहार पर पुलिस सक्रिय हो गई। चाउपुरा से युवक और उसके पिता को बुला लाई। दोनों पक्षों में देर रात तक गहमा-गहमी होती रही।
युवती का कहना था कि मसवासी के युवक से एक साल से संपर्क में है। वह लगातार शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा है। शादी की जिद करने पर वह शादी से इनकार कर रहा है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों में देर रात तक कहासुनी होती रही,आखिरकार युवक पक्ष को निकाह के लिए राजी होना पड़ा। रात में ही मौलाना को बुलाकर युवक और युवती का निकाह कर दिया गया। दुल्हन बनी युवती निकाह के बाद अपने ससुराल चली गई।
इस मामले में पंचायत में हुआ समझौता पत्र पुलिस को सौंपा। जिसमें प्रेमिका ने अपनी पूर्व में दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई न करने को कहा गया है। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया की दोनों का निकाह होने के बाद मामले का पटाक्षेप हो गया है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ पर लटका मिला छात्रा का शव
