कासगंज: चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सोना-चांदी के जेवरात भी बरामद
कासगंज, अमृत विचार: कासगंज पुलिस ने चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं।
सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने चोरियों के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी आशीष और बुद्धपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि तीन फरवरी को सनोडी गांव में कुंदन सिंह के घर में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और बहुमूल्य जेवरात चुरा लिए थे।
जांच के दौरान, पुलिस ने चोरों को पकड़ने के बाद खुलासा किया कि आशीष और बुद्धपाल ने 17 नवंबर को पटियाली के मोहल्ला स्वरूप नगर में भी इसी प्रकार की चोरी की थी। इसके अतिरिक्त, अक्टूबर 2024 में बघरई के शराब की दुकान से चोरी और 21 जनवरी को सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुरा स्थित स्कूल से रसोई का सामान चुराने की घटनाओं में भी इनका हाथ था।
आशीष पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि बुद्धपाल पर चार मामले दर्ज हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : सड़क हादसे में घायल निजी लैब टेक्नीशियन की उपचार के दौरान मौत
