कासगंज: पंचायत व नगरीय निकाय उप चुनाव के लिए 19 फरवरी को मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

5 विकासखंडों के 20 ग्राम पंचायतों में होंगे पंचायत सदस्यों के चुनाव

कासगंज, अमृत विचार। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय मेधा रूपम ने ग्राम पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन चुनाव के लिए समय सारिणी जारी की है। चुनाव पांच विकास खंडों की 20 ग्राम पंचायतों में रिक्त हुए वार्डों पर पंचायत सदस्य के लिए होंगे। जिनमें सबसे अधिक आठ रिक्त पद अमांपुर विकास खंड में हैं और सबसे कम मात्र एक रिक्त पद सहावर विकास खंड में है। अधिसूचना के अनुसार 19 फरवरी को मतदान होगा और 21 फरवरी को मतगणना की जाएगी।

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उप चुनाव में नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अंतिम तिथि व समय 08 फरवरी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 10 फरवरी पूर्वाह्न 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी। 11 फरवरी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकती है। प्रतीक आवंटन 11 फरवरी को अपराह्न 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा। मतदान 19 फरवरी को 7 बजे से सांय 5 बजे तक व मतगणना 21 फरवरी, प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन के लिए विकास खण्ड गंजडुण्डवारा के ग्राम पंचायत का कोड व नाम 12 खिजरपुर, 21 धवा, 22 धर्मपुर, विकास खण्ड कासगंज के ग्राम पंचायत 18 तैयवपुर कमालपुर, 2 भिटौना, 32 करसरी हयातगढी, 39 बाहिदपुर माफी, विकास खण्ड सोरोंजी के ग्राम पंचायत 52 उढैर पुखत, 68 बघेला पुख्ता, 26 भड़पुरा, 47 शाहपुर माफी, विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम पंचायत 37 बरसौडा, 59 भगपुरा, 16 जाटऊ अशोकपुर, 13 गेंदूपुरा गोवर्धन, 18 देवरी, 28 बजीरपुर, 61 डोर्रा, 36 वीनपुर सेवका, विकास खण्ड सहावर के ग्राम पंचायत 9 खोजपुर में उप निर्वाचन होना हैं।

ये भी पढ़ें - कासगंज: विधायक निधि से होगा सड़क निर्माण? असमंजस में पालिका प्रशासन

संबंधित समाचार