कासगंज: विधायक निधि से होगा सड़क निर्माण? असमंजस में पालिका प्रशासन
कासगंज/गंजडुंडवारा, अमृत विचार: कस्बे के मोहल्ला मंसूर स्थित शेरवानी स्कूल से यूनिस के होटल तक की सड़क 17 वर्षों से निर्माण न होने के चलते दुर्दशा का शिकार है। सड़क साल दर साल गड्ढों में तब्दील होती जा रही है। अंदाजा लगाना मुश्किल है कि यहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है, लेकिन जर्जर सड़क की सुध लेने को कोई तैयार नहीं है। जिसके चलते राहगीर व वार्डवासी आए दिन सड़क में मौजूद गड्ढों में गिरते-पड़ते देखे जाते हैं।
वहीं, नगर पालिका प्रशासन भी विधायक निधि से सड़क निर्माण कराए जाने की भ्रामक चर्चाओं के चलते असमंजस की स्थिति में है। इस कारण वह सड़क निर्माण के प्रस्ताव को तैयार करने में हीलाहवाली कर रहा है, जिससे न तो इसका निर्माण हो पा रहा है और न ही प्रस्ताव ही तैयार हो सका है। लोग आवागमन में भारी परेशानी झेलने को विवश हैं।
विधायक निधि से सड़क निर्माण की घोषणा नहीं हुई
अमृत विचार द्वारा जब सड़क निर्माण को लेकर जानकारी ली गई, तो स्थिति प्रतिकूल मिली। सड़क निर्माण के संबंध में सपा विधायक नादिरा सुल्तान के पुत्र से बात की गई, तो उन्होंने विधायक निधि से सड़क निर्माण की किसी भी घोषणा से इनकार किया। उनका कहना था कि स्थानीय लोगों ने विधायक निधि से सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई है। जिससे 17 वर्षों से जर्जर पड़ी इस सड़क के निर्माण की उम्मीद एक बार फिर टूटती नजर आ रही है।
सपा प्रवक्ता कर चुके हैं प्रदर्शन
सड़क निर्माण की मांग को लेकर सपा प्रवक्ता अब्दुल हफीज गांधी ने गत वर्ष जुलाई माह में सड़क के गड्ढों में भरे पानी में धान रोपकर प्रदर्शन किया था। लेकिन इसके बावजूद भी सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया। प्रशासनिक असमंजस के चलते लोग अब भी ठोकरें खाने को मजबूर हैं।
परीक्षार्थियों को भी होगी परेशानी
उक्त मार्ग पर शेरवानी हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित है, जिसे 24 फरवरी से प्रारंभ हो रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां सैकड़ों परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए इसी जर्जर सड़क से गुजरना पड़ेगा, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। गड्ढों के कारण उनके चोटिल होने का भी खतरा बना रहेगा।
विधायक निधि से सड़क निर्माण की चर्चा थी, जिसके चलते सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार नहीं किया गया था। यदि ऐसी कोई घोषणा नहीं हुई है, तो पालिका जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर सड़क निर्माण का प्रयास करेगी- सुनील कुमार, ईओ, नगर पालिका गंजडुंडवारा।
यह भी पढ़ें- कासगंज: राशन वितरण की आ गई तारीख, जानें एक कार्ड पर कितना मिलेगा चावल-बजारा और...
