Fatehpur: इमली का हरा पेड़ काटने पर ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। खागा थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल गांव में पिछले दिनों इमली के हरे पेड़ को काट कर धराशाई कर दिया गया था। जिसके बाद सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी थी। मंगलवार को पेड़ काटने पर ठेकेदार समेत एक अन्य पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

रायपुर भसरौल गांव में पिछले दिनों इमली के हरे पेड़ को लकड़ी माफियाओं द्वारा काट डाला गया था। पेड़ कटने के बाद सुबह मामला सुर्खियों में छाया था। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू की थी। कई दिन बीतने के बाद ठेकेदार पर कार्यवाही न होने से ग्रामीण वन विभाग की संलिप्तता जता रहे थे। 

वन विभाग ने जांच कर मंगलवार को ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वन विभाग द्वारा जांच में असोथर थाना क्षेत्र के बगघा सरकंडी गांव निवासी बोधी पुत्र पाण्डेय व साधू पुत्र छेद्दू को हरा पेड़ काटने का दोषी पाया। मंगलवार को वन विभाग ने उक्त दोनों लोगों पर वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मामले में वन रेंजर विवेक शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: चोरी की अलग-अलग घटनाओं में लाखों का माल पार, चोरों ने बनाया लोहे की दुकानों व स्कूल को निशाना

 

संबंधित समाचार