Kanpur में महापौर की चेतावनी, कहा- हुआ अतिक्रमण तो होगी FIR, बुलडोजर देख ठेला-ठेलिया लेकर भागे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। स्वरूप नगर में बुधवार को बुलडोजर गरजा तो अतिक्रमणकारी भाग खड़े हुये। ठेले ठेलिये वाले फुटपाथ से हट गये तो नगर निगम ने भी संस्थानों के बाहर खड़े जेनरेटर उठा लिये। दी चाट चौराहे से गैस्ट्रो लीवर व फिर स्वरूप नगर थाने तक अतिक्रमण हटाया गया। महापौर प्रमिला पांडेय ने अभियान के दौरान चेतावनी दी, कि फिर से सड़क पर अतिक्रमण किया तो एफआईआर की जायेगी। 

महापौर ने सुबह 11 बजे मोतीझील मेट्रो स्टेशन से दी चाट चौराहा से लेकर कमल चौराहा से होते हुए व लिटिल फार्म स्कूल से गोपाला चौराहा, गैस्ट्रो लीवर अस्पताल से होते हुए थाना स्वरूप नगर तक अतिक्रमण अभियान चलवाया। जिसमें दोनों तरफ की पटरियों और नाली के ऊपर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। 

अभियान के दौरान नो वेडिंग जोन में लगे 02 जनरेटर, 15 ठेले, 18 टट्टर, 03 टीन शेड, 32 गुमटी, 6 काउन्टर, 6 तिरपाल हटाए। इस दौरान 60 बैनर, 02 होर्डिंग, 80 कटआउट, 15 ग्लो साइन बोर्ड को हटाते हुये 138000 रुपये यूजर चार्ज वसूल किया गया। अभियान में जोनल अधिकारी जोन-4 राजेश सिंह, सम्बन्धित क्षेत्र के एसीपी व कर अधीक्षक अनूप श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक कमल सिंह, कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, शेषधर विश्वकर्मा, विनीत पाठक, विनीत वर्मा आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में दरोगा ने अधिवक्ता पर ठोका मुकदमा, कहा- जेल जाने का भय दिखाकर मांगे 50 हजार

 

संबंधित समाचार