Sitapur News : दिनदहाड़े बाजार जाते समय धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
अमृत विचार, सीतापुर: जिले के मिश्रिख क्षेत्र में बुधवार को एक व्यक्ति की बाजार जाते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि कन्हैया लाल (45) मिश्रिख थाना क्षेत्र के इमलिया गांव किसी मांगलिक कार्यक्रम में आया था। आज दोपहर बाद वह बाइक से बाजार जा रहा था कि तभी शैलेंद्र कुमार ने बाइक में डंडा लगा कर गिरा दिया और धारदार हथियार के प्रहार से उसकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर मिश्रिख पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किये। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है। एक अन्य घटना में पिसावा क्षेत्र में ग्राम सेवा के जूनियर हाई स्कूल के पास मानसिक रूप से बीमार एक बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार सेज कला निवासी सुभाषिनी (15) का शव स्कूल के पास दुपट्टे से लटकता पाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार थी और सुबह शौच के लिए निकली थी।
