कानपुर में मानव जोखिम कम करने को Nagar Nigam सीवर सफाई को कर रहा हाइटेक: क्रेट 2.0 रोबोटिक मशीन आएगी...
कंपनी ने शहर के 4 स्थानों पर डेमो सफाई की, मशीन खरीदने की तैयारी
कानपुर, अमृत विचार। शहर में मानव जोखिम को कम करने के लिये नगर निगम सीवर सफाई में लगातार मशीनरी का उपयोग बढ़ा रहा है। बांडीकुट रोबोटिक मशीन के बाद अब नगर निगम जल्द क्रेट रोबोटिक मशीन को खरीदेगा।
निर्माण कंपनी ने शहर के 4 स्थानों पर डेमो के रूप में सफाई की है। स्वरूप नगर मॉडल बेकरी के सामने, रामकृष्ण नगर में अधिकारियों की मौजूदगी में मशीन ने दो-दो सीवर मेनहोल की सफलता पूर्वक सफाई की है। जिसके बाद अब जल्द ही मशीन को नगर निगम खरीदने की तैयारी कर रहा है।
इंदौर मध्य प्रदेश की कंपनी आर्क रोबोटिक्स ने क्रेट 2.0 रोबोटिक मशीन की प्रस्तुति दी है। कंपनी ने शहर के चार सीवर चैंबरों की सफाई की है। इसमें 6 से 20 फीट गहरे में जाकर कंप्यूटर ऑपरेशन के जरिये मशीन ने कूड़े को सीवर चैंबर से बाहर निकाला है। डेमों में स्वरूप नगर मॉडल बेकरी के सामने दो स्थान और राम कृष्ण नगर 80 फीट रोड जोन 4 में दो स्थानों में सीवर चैंबर की सफाई की है।
कंपनी के राहुल विश्वकर्मा की ओर से दी गई डेमो रिपोर्ट के अनुसार उच्च दबाव पर चलने वाले वाटर जेट के साथ ठोस अपशिष्ट और कीचड़ को हटाने में मशीन सक्षम है। ऑपरेटर दूर से ही मशीन को नियंत्रित कर सकते हैं। डेमो की सफलता के बाद अब मशीन को खरीदने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- CID में हूं...तुम्हारा नंबर सर्विलांस पर लगा है, तलाश की जा रही: कानपुर में युवक के पास आया धमकी भरा फोन...
