16वीं मुठभेड़ में गोली का शिकार बना बदमाश फुरकान
काशीपुर, अमृत विचार: जनपद को अपराध मुक्त बनाने की मुहिम चलाते हुए जहां पुलिस लगातार गोली का जवाब गोली से दे रही है। वहीं 16वीं मुठभेड़ को अंजाम देते हुए कुख्यात बदमाश फुरकान पुलिस की गोली का शिकार हो गया। पैर पर गोली लगने के बाद घायल को काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना की जानकारी ली।
थाना आईटीआई में लूट प्रकरण का मोस्ट वांटेड बिजनौर यूपी निवासी फुरकान की तलाश पिछले कई दिनों से काशीपुर पुलिस कर रही थी, लेकिन बदमाश इतना शातिर था कि हर बार पुलिस को गच्चा देकर फरार हो जाता। गुरुवार की सुबह 6 बजे सूचना मिली कि लूट का वांटेड पैगा चौकी इलाके में देखा गया है। सूचना के आधार पर आईटीआई-पैगा चौकी पुलिस अलर्ट हुई और पैगा इलाके में चेकिंग शुरू कर दी।
जब पुलिस ने बदमाश फुरकान की घेराबंदी की तो आरोपी तमंचे से फायर करता हुआ जंगल की ओर भागा और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में चार राउंड गोली चलाई। एक गोली बदमाश के पैर पर लगी और वह जमीन पर गिर गया। घायल को साढ़े छह बजे सरकारी अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल और अस्पताल जाकर जानकारी ली। पुलिस उपचार के बाद बदमाश को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है। आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
