Mirage 2000 Fighter Jet Crash : धू-धूकर जलता रहा फाइटर जेट, दोनों पायलट सुरक्षित...सामने आया Video
Amrit Vichar, Lucknow Desk : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पपरेडू गांव के पास गुरूवार को वायुसेना का एक लड़ाकू विमान ‘मिराज 2000’ तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। हालाकि समय रहते दोनों पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया और वे सुरक्षित हैं।
वायुसेना के अनुसार इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच से विमान हादसे का वास्तविक कारण पता चल सकेगा। लड़ाकू विमान ने ग्वालियर स्थित वायुसेना के हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। कुछ देर बाद विमान ग्वालियर संभाग के शिवपुरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर खेत में गिर गया। इसके पहले ही दोनों पायलट पैराशूट की मदद से विमान से कूदने में सफल रहे। विमान का मलबा खेत में बिखर गया और उसमें आग लग गयी।
इस बीच शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि शिवपुरी जिले के नरवर विकासखंड के पपरेडू ग्राम में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। तेज आवाज के साथ विमान के गिरने की घटना के बाद घटनास्थल के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी।
