Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार दुनिया के कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने लगाई संगम में डुबकी 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महाकुंभ नगर, अमृत विचार। दुनिया के कई देशों के भंते, लामा व बौद्ध भिक्षुओं ने गुरुवार को प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाकर दुनिया को सनातन की एकता का संदेश दिया। "बुद्ध शरणं गच्छामि, धम्मं शरणम् गच्छामि, संघं शरणं गच्छामि" का उदघोष करते हुए 500 से अधिक बौद्ध भिक्षु संगम तट पर पहुंचकर डुबकी लगाई। भगवान बुद्ध की करूणा हो, सम्राट अशोक अमर रहें के नारे से संगम तट गूंज उठा। संगम में डुबकी लगाने के बाद बौद्ध भिक्षु सनातन के प्रति गर्व की अनुभूति कर रहे थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार की उपस्थिति में कई देशों के बौद्ध भिक्षुओं ने सनातन व बौद्ध एकता का संकल्प लिया।

निर्वासित तिब्बत के रक्षामंत्री गैरी डोलमाहम ने कहा कि प्रयागराज की पावन धरती पर हम सब एक साथ आए हैं। महाकुंभ में हम बौद्ध व सनातनी एक साथ आए हैं और कदम मिलाकर चल रहे हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा। म्यांमार से आए भदंत नाग वंशा ने कहा कि बौद्ध व सनातन में बहुत ही समानता है। हम लोग विश्व शांति के लिए काम करते हैं। हम भारत और यहां के लोगों को खुश देखना चाहते हैं। अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के भदंत शील रतन ने कहा कि हम सब एक थे, एक हैं, एक रहेंगे। हम सब को सुखी करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।

WhatsApp Image 2025-02-06 at 18.39.41_95b0b1db

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश कुमार ने कहा कि कुंभ से सनातन व बौद्धमत के समन्वय की धारा को हम आगे लेकर जाएंगे। यहां से समता, स्वतंत्रता व बंधुत्व का संदेश पूरी दुनिया में जाएगा। सनातन ही बुद्ध है। बुद्ध ही शाश्वत व सत्य है। धर्म संस्कृति संगम के अरूण सिंह, बौद्ध भंते बुद्ध प्रिय विश्व, भंते राजकुमार श्रावस्ती, भंते अवश्वजीत प्रतापगढ़, भिक्षुणी सुमेन्ता, भंते अनुरूद्ध कानपुर, भंते संघप्रिय रीवा मध्यप्रदेश, भंते बोधि रक्षित, भंते धम्म दीप औरैया, भंते बोधि रतन मैनपुरी व भंते संघ रतन समेत बड़ी संख्या में बौद्ध भिक्षुओं ने संगम में डुबकी लगाई।

ये भी पढ़ें- Prayagraj News : बार के अध्यक्ष से अधिवक्ताओं के साथ घटी सभी बर्बरतापूर्ण घटनाओं की जानकारी मांगी

संबंधित समाचार