Kanpur: बैड टच का आरोप लगाने वाली युवती बयानों से पलटी, दरोगा की सर्विस पर बैड एंट्री
कानपुर, अमृत विचार। फेथफुलगंज से लापता हुई युवती को मुंबई से बरामद करने के बाद फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह पर कार में 1000 किमी तक बैड टच का आरोप लगाने वाली महिला अपने बयानों से पलट गई है। जिसके बाद जांचकर्ता ने दरोगा की पत्नी और एक अन्य महिला पुलिस कर्मियों के आरोपों के आधार पर दरोगा के सर्विस रिकार्ड में बैड एंट्री दे दी है। इस कार्रवाई के बाद उसे बहाल करके एक साल तक न्यूनतम वेतन के साथ ही प्रमोशन पर भी रोक लगा दी गई है।
अक्तूबर 2024 में फेथफुलगंज से लापता युवती की लोकेशन मुंबई में मिली थी। कमिश्नरेट अफसरों के आदेश पर तत्कालीन फेथफुलगंज चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह टीम के साथ मुंबई रवाना हुए थे। आरोप था कि वापसी के दौरान दरोगा ने पूरे रास्ते करीब 1000 किमी तक उसके साथ बैड टच किए। इस दौरान दरोगा ने युवती के भाई को नासिक में उतार दिया था। युवती ने कानपुर पहुंचकर इसकी शिकायत अफसरों से की थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने चाैकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह को निलंबित करके जांच बैठा दी थी। पुलिस कमिश्नर की स्टाफ ऑफिसर अमिता सिंह ने मामले की जांच रिपोर्ट डीसीपी पूर्वी को सौंप दी थी। स्टाफ ऑफिसर ने अपनी जांच रिपोर्ट मेें लिखा कि जांच के दौरान ऐसे तथ्य नहीं मिले जिससे बैड टच की घटना साबित हो।
लिहाजा दरोगा की पत्नी और एक अन्य महिला पुलिस कर्मियों के आरोपों पर उसे दोषी माना गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीसीपी ने उसे सर्विस रिकार्ड में बैड इंट्री की है। वहीं इस संबंध में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जिस युवती ने बैड टच का आरोप लगाया था वो मुकर गई है।
पत्नी और एक अन्य के भी थे आरोप
बैड टच की घटना के बाद दरोगा की पत्नी ने भी उस पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया था कि दरोगा के कई महिलाओं से संबंध है। इसके अलावा एक अन्य महिला पुलिस कर्मी ने भी शिकायत दर्ज कराई थी।
डीसीपी पूर्वी ने दरोगा को बैड एंट्री दी है। इससे एक साल तक उसका प्रमोशन नहीं हो पाएगा। वेतन में भी कुछ बदलाव होगा। -विपिन मिश्रा, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर मुख्यालय, क्राइम
