बदायूं: मुठभेड़ के बाद ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ओरछी, अमृत विचार: जिले में ट्रांसफार्मर और सामान चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। चोर ट्रांसफार्मर का ऑयल व कॉपर निकलकर ले जा रहे हैं। गुरुवार रात दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस ने बदमाशों के पास से डीसीएम बरामद की। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

उघैती क्षेत्र में 14 दिसंबर की रात चोरों ने फाउंडेशन गिराकर ट्रांसफार्मर काट लिया था और सामान चोरी करके ले गए थे। गुरुवार आधी रात फैजगंज बेहटा पुलिस को ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले गिरोह की डीसीएम के साथ क्षेत्र में आमद की सूचना मिली कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। पुलिस ने सिसरका-पिपरिया चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो डीसीएम सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। 

पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उस समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश फरार हो गए। गोली लगने वाला बदमाश बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद के मोहल्ला नई बस्ती निवासी सलीम पुत्र जान मोहम्मद और दूसरे ने सत्तार पुत्र नूर मोहम्मद बताया। फरार हुए बदमाशों के नाम रिजवान और उमेश बताए। सूचना मिलने पर रात में ही सीओ बिसौली संजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में बदमाशों ने क्षेत्र में घूमकर स्थान चिंह्नित करके घटना को अंजाम दिए जाने की बात कबूल की। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार, निरीक्षक बृजेश कुमार, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अरिहंत कुमार, स्वाट टीम के उपनिरीक्षक धर्वेंद्र सिंह रहे।

संबंधित समाचार