Fatehpur में स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा: डेढ़ किमी तक घसीटता ले गया, मौत, आरोपी गाड़ी छोड़कर भागा
फतेहपुर, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बकंधा के समीप हाइवे क्रास करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 36 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। अगले पहिये में फंस जाने से लगभग डेढ किलोमीटर तक घसीटता चला गया। थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी शीतल प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार गुरूवार की शाम निमंत्रण पर गया था। रात लगभग 9 बजे लौटते समय जब वह बकन्धा के समीप रोड पार करने लगा तभी विपरित दिशा से आ रहे चार पहिया ने टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही युवक अलगे पहिये में फंस गया और डेढ किलोमीटर तक घसिटता चला गया। पीछे से आ रहे वाहन चालक ने ओवर टेक करते हुये चालक को बताया कि तुम्हारी गाडी के नीचे युवक फंसा है तब चालक मौके पर ही गाडी छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
