Kanpur: मुंबई से आएगी ब्लड मोबाइल वैन, अब रक्तदान के लिए नहीं जाना होगा बैंक, बताए स्थान पर पहुंचकर करेगी रक्त संग्रह
कानपुर, अमृत विचार। रक्तदान करने के साथ ही रक्त का समय पर मरीज के पास पहुंचना जरूरी होता है। कई बार इसमें देरी होने पर मरीज की स्थिति बिगड़ जाती है। लेकिन अब रक्तदान करने के इच्छुक लोगों को ब्लड बैंक तक जाने की जरूरत नहीं होगी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की ब्लड मोबाइल वैन बताए स्थान पर रक्तदान के लिए पहुंचेगी।
मेडिकल कॉलेज में ब्लड डोनेशन वैन करीब 10 साल से खराब खड़ी है। इस कारण डॉक्टरों की टीम कैंप में जाकर रक्तदान करने वाले लोगों का रक्त संग्रह करती है। लेकिन अब रक्तदान का दायरा बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा मुंबई से ब्लड मोबाइल वैन मंगवाई जा रही है। यह मोबाइल वैन इंटास फाउंडेशन मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध करा रहा है।
जीएसवीएम ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ.लुबना खान ने बताया कि इस ब्लड मोबाइल वैन में तीन आरामदायक चेयर लगी हैं, इससे एक साथ तीन लोगों का रक्त संग्रह किया जाएगा। रक्त सुरक्षित रखने के लिए वैन में रेफ्रिजरेटर की सुविधा है। वातानुकूलित वैन में मेडिकल स्टाफ के बैठने की भी जगह होगी। अगले सप्ताह कॉलेज में वैन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। वैन के जरिए रक्तदान का अभियान तेज किया जा सकेगा। इससे ब्लड बैंकों में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध रहने से मरीजों को जरूरत पर मिलने में कोई कठिनाई नहीं होगी।
